Duniyaa | Duniyaa song lyrics | Akhil & Dhvani Bhanushali

Duniyaa song lyrics Image Source :
  • Song : Duniyaa
  • Singer : Akhil
  • Lyrics : Raja

बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियां, बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियां, बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया

ना आयें कभी दोनों में जरा भी फासले, बस एक तू हो एक मैं हूँ और कोई ना
है मेरा सब कुछ तेरा तू समझ ले, तू चाहे मेरे हक की जमीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे, मैं जिऊँ जब जब तेरा दिल धड़के

जिससे मेरा ये जी नहीं भरता, कुछ भी नहीं असर अब करता
मेरी राह तुझी से मेरी चाह तुझी से, मुझे बस यहीं रह जाना

लगी हैं तेरी आदतें मुझे जबसे, है तेरे बिन पल भी बरस लगते
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियां, बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया

जो होवे तू उदास मुझे देखे हँस दे, तू चाहे मेरे हक की जमीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे, मैं जिऊँ जब जब तेरा दिल धड़के

तुझसे मिली तो सीखा मैने हंसना, आया मुझे सफर में ठहरना
मैं तो भूल गयी दुनिया का पता, यारा जब से तुझे है जाना

है तू ही दिल जान ओ मेरी अब से, वे जिक्र तेरा ना जाए मेरे लब से
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियां, बसाऊं तेरे संग मैं अलग दुनिया
जो होवे तू उदास मुझे देखे हँस दे, तू चाहे मेरे हक की जमीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे, मैं जिऊँ जब जब तेरा दिल धड़के

प्यार दि रावा उत्ठे यार तू ले आया, मैनु जिने दा मतलब आज समझ आया
पराया मैनु करना ना तू सोहनिया
चन्ना मै तो रूल जाना