सोच लिया | Soch Liya Lyrics – Arijit Singh

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा टूट गया जो आया सवेरा

Soch Liya Lyrics in Hindi Image Source :Soch Liya Lyrics in Hindi

Soch Liya Lyrics in Hindi

होना था जो हुआ
ऐ दिल जाने भी दे
शिक़वा किस बात का
ऐ दिल जाने भी दे

यादों के चार लम्हें
हैं तो सही
रह जाये जो अधूरा
है इश्क़ वही

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया जो सोचा कभी न

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया
ओ…

अब इस दिल में मेरे
होगी धड़क थोड़ी कम
आँखों में आज इसे
होगी चमक थोड़ी कम
तेरे बिना जो सांस लूं
वो सांस होगी सितम
फ़िर भी तुझको आवाज़ दूंगा
मैं न कभी

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया

Soch Liya Song Details

  • Song Soch Liya
  • Singer Arijit Singh
  • Lyrics Manoj Muntashir