Lut Gaye song lyrics | Ankh Uthi Mohabbat Ne Angrai Li | आँख उठी मुहब्बत ने अंगड़ाई ली

Lut Gaye song lyrics Image Source :
  • Song : Lut Gaye
  • Singer : Jubin Nautiyal
  • Lyrics : Manoj Muntashir

मैंने जाब देखा था
रात भी वो यद है मुजको
तारे गिनते गिनते सो गया

दिल मेरा धड़का था कसके
कुछ कहा था तूने हँस के
मैं उसी पल तेरा हो गया

आसमानो पे जो खुदा है
उससे मेरी याही दुआ है
चांद ये हर रोज मैं देखूँ
तेरे साथ में हैं

आँख उठी मुहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नजरें नें कुछ ऐसा जादु किया
लुट गए हम तो पहली मुलकात मे

आंख उठी …

पाँव रखना न ज़मीन पर
जान रुक जा तू घडी भर
थोडे तारे तो बिछा दूँ
मैं तेरे वास्ते

अजमा ले मुझको यारा
तू ज़रा सा कर ईशारा
दिल जला के जगमगा दूँ
मुख्य तेरे वास्ते

मेरे जेसा इश्क में पागल है
फ़िर मिले या ना मिले कल
सोचन क्या हाथ ये दे दे
मेरे हाथ हैं

आँख उठी मुहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नजरें नें कुछ ऐसा जादु किया
लुट गए हम तो पहली मुलकात मे

आंख उठी …

हं ।।
किस्से मोहब्बत के
है जो किताबों में
सब चाहता हूँ मैं
संग तेरे दोहराना

कितना जरुरी है
अब मेरि खातिर तू
मुशकिल है मुशकिल है
लफ़्ज़ों में कह पाना

आब तो ए आलम है
तू जान मांगे तोह
मैं शुकुन से दें दूँ सौगत में

आँख उठी मुहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चांदनी रात में
हो तेरी नजरें नें कुछ ऐसा जादु किया
लुट गए हम तो पहली मुलकात मे

हं उठी …