फिर न ऐसी रात आएगी | Phir Na Aisi Raat Aayegi Lyrics – Arijit Singh

आज दिल की बात आएगी फिर न ऐसी रात आएगी

Phir Na Aisi Raat Aayegi Lyrics in Hindi Image Source :Phir Na Aisi Raat Aayegi Lyrics in Hindi

Phir Na Aisi Raat Aayegi Song Details

  • 📌 Song Title Phir Na Aisi Raat Aayegi
  • 🎤 Singer Arijit Singh
  • ✍️ Lyrics Amitabh Bhattacharya

Phir Na Aisi Raat Aayegi Lyrics in Hindi

उम्म.. ओ.. ओ..
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे

नज़दीक से रात भर
देख लूं मैं तुम्हें
जाने न दूं इस दफा
रोक लूं मैं तुम्हें

तुम सामने सच में हो
या कोई ख़्वाब है
खुद पे नहीं है यक़ीं
पूंछ लूं मैं तुम्हें

फिर जुबां पे एक मरतबा
आज दिल की बात आएगी
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे
ओ.. ओ..
ओ.. ओ..

क्या ये मुमकिन है कभी
तुम मेरे हो पाओगे
मैं ये बाहें खोल दूंगा
तुम गले लग जाओगे

जिस तरह उम्मीद से
देखता हूं मैं तुम्हें
तुम मुझे भी उस नजर से
देखने लग जाओगे

या इसी उम्मीद में मेरी
जिंदगी गुजर जाएगी
फिर न ऐसी रात आएगी
यूं हमें जो साथ लाएंगे

नज़दीक से रात भर
देख लूं मैं तुम्हें
जाने न दूं इस दफा
रोक लूं मैं तुम्हें

तुम सामने सच में हो
या कोई ख़्वाब है
खुद पे नहीं है यक़ीं
पूंछ लूं मैं तुम्हें
ओ.. ओ..
ओ.. ओ..