तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे | Tumhare Siva Lyrics – Pawan Singh | Khushboo Jain

Tumhare Siva lyrics in hindi Image Source :Tumhare Siva song hindi
  • Song : Tumhare Siva
  • Singer : Pawan Singh, Khushboo Jain
  • Lyrics : Faaiz Anwar & Sameer

Tumhare Siva Lyrics Hindi

पीर मोर मनवा में प्रीत की जागी है
बस तोहसे ही सनेहिया लागी है
हो.. पीर मोर मनवा में प्रीत की जागी है

बस तोहसे ही सनेहिया लागी है
तेरी बाँहो में अब जीना मुझे
तेरे चेहरे पे मरेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना

हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे

—— म्यूज़िक ——-

तेरी अँखियो ने तेरी बतियो ने
कोई टोना किया मुझपे
तू जीत गया मैं हार गई
सब वार गई तुझपे
रेशमी तोरी कुसुमी चुनरिया
गोरे तन से ढल के
गोली चल जाए जियरा पे
जब जब जवानी झलके
केहू कुछ भी कहे केहू कुछ भी करे
हम केहू से ना डरेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना

हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे

—— म्यूज़िक ——-

तोहरे अंग लगु रंग रंगु
जो मांगे जबान दे दू
तोहरे संग चलू तोहरे ढंग ढलु
तू बोले तो प्राण दे दू
जब कनखिया से तू देखे
पागल हमके कर दे
ना चलाये बरछी भाला
फिर भी घायल कर दे
मैं तेरी हुई तू मेरा हुआ
अब जलने वाले जलेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना

हां.. तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
की जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे