तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं | Tu Ladki Hai Oxygen Nahi Lyrics – Khesari lal Yadav | Khoosbu Tiwari | bhojpuri song Lyrics

जे दूर हो या कैसी हालत वे परदेसी बता कट रही कैसी तेरी रात वे परदेसी बता तू छोड़ गयी दिल तोड़ गयी चल कोई नहीं .. मैं तड़पा और तू रोइ नहीं चल कोई नहीं [म्यूजिक ] तू छोड़ गयी दिल तोड़ गयी चल कोई नहीं .. मैं तड़पा और तू रोइ नहीं चल […]

Tu Ladki Hai Oxygen Nahi Lyrics Image Source :Tu Ladki Hai Oxygen Nahi Lyrics

जे दूर हो या कैसी हालत वे परदेसी बता
कट रही कैसी तेरी रात वे परदेसी बता
तू छोड़ गयी दिल तोड़ गयी
चल कोई नहीं ..
मैं तड़पा और तू रोइ नहीं
चल कोई नहीं

[म्यूजिक ]

तू छोड़ गयी दिल तोड़ गयी
चल कोई नहीं ..
मैं तड़पा और तू रोइ नहीं
चल कोई नहीं ..

अब तेरे लिए मैं रोऊ
सारी रात न मैं सोऊ
अब तेरे लिए मैं रोऊ
सारी रात न मैं सोऊ
ऐसा रीजन नहीं

तुझे क्या लगा मुझे छोड़ देगी
और मैं मर जाऊंगा
घंटा !!
तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं
तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं
ऑक्सीजन नहीं..हाँ हां ..

मैं पड़ा था तेरे प्यार में
तुझे मान के बेबी अपना
तुझे डेट किया तेरा वेट किया
देखा तेरा ही सपना
हर पल तेरा मैंने केयर किया
हर बात तेरे से शेयर किया
और तूने बेबी कही और अफेयर किया

[म्यूजिक ]

आजा दिल पे लगा दू डेटोल
की गम तेरा कम जायेगा
छोडो गुस्सा रक्खो फीलिंग फ्रीज में
की प्यार फिर से जम जायेगा

की रंग दी दिल की दिवार वाइट पेंट से
तेरी यदो को धोया डिटर्जेंट से

हां आ आ ..!
हां आ आ ..!

मेरे बाबू मेरे सोना तुझे क्या हो गया
काहे मुझसे तू ऐसे खफा हो गया

अब दिल से दी ये मिले
फिर प्यार के फूल खिले
ऐसा सीजन नहीं

तुझे क्या लगा की तू छोड़ के
चली जाएगी तो मैं सूखे पत्ते
की तरह बिखर जाऊंगा ..
धत .!
घंटा ..!

तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं
तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं
ऑक्सीजन नहीं ..हाँ हां ..

Tu Ladki Hai Oxygen Nahi Song Details

  • Song Tu Ladki Hai Oxygen Nahi
  • Singer Khesari lal Yadav & Khoosbu Tiwari
  • Lyrics Yadav Raj