Nazren Raghuvar Ki Lyrics in Hindi
एक बार जो , एक बार जो
रघुवर की नजरों का
इसरा हो जाये
रघुवर की नजरों का
इसरा हो जाये
तेरी लगन में खो जाऊं मैं
तेरी लगन में खो जाऊं
दुनिया से किनारा हो जाये
एक बार जो
रघुवर की नजरों का
इसरा हो जाये
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
+++ म्यूजिक +++
श्री राम तुम्हारे चरणों में आशीष सभी को मिलती है
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम तुम्हारे चरणों में आशीष सभी को मिलती है
यह धूल तुम्हारी मिल जाये, यह धूल तुम्हारी मिल जाये
जीवन का सहारा हो जाये
तेरी लगन में खो जाऊं मैं
तेरी लगन में खो जाऊं
दुनिया से किनारा हो जाये
एक बार जो , एक बार जो
रघुवर की नजरों का
इसरा हो जाये
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
+++ म्यूजिक +++
सरकार तुम्हारी महफ़िल में
तक़दीर बनाई जाती है
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
सरकार तुम्हारी महफ़िल में
तक़दीर बनाई जाती है
मेरी भी बिगड़ी बन जाये
मेरी भी बिगड़ी बन जाये
एहसान तुम्हारा हो जाये
तेरी लगन में खो जाऊं मैं
तेरी लगन में खो जाऊं
दुनिया से किनारा हो जाये
एक बार जो , एक बार जो
रघुवर की नजरों का
इसरा हो जाये
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
+++ म्यूजिक +++
ये श्री राम का मंदिर है
भगीरथ गँगा बहती है
श्री राम , श्री राम, श्री राम श्री राम
ये श्री राम का मंदिर है
भगीरथ गँगा बहती है
सबलोग यहाँ पर तरतें है
सबलोग यहाँ पर तरतें है
भव पार सभी का हो जाये
तेरी लगन में खो जाऊं मैं
तेरी लगन में खो जाऊं
दुनिया से किनारा हो जाये
एक बार जो , एक बार जो
रघुवर की नजरों का
इसरा हो जाये
श्री राम, श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम, श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम, श्री राम, श्री राम श्री राम
श्री राम, श्री राम, श्री राम श्री राम