Maine Tera Naam Dil Lyrics in Hindi
फिर अगर मुझे तू कभी ना मिले
हमसफर मेरा तू बने ना बने
फासलों से मेरा प्यार होगा ना कम
तू ना होगा कभी अब जुदा.
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
धड़केगा तू मुझमे सदा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
तेरे वास्ते कभी मेरा
ये प्यार ना होगा कम
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
धड़केगा तू मुझमे सदा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
ना भुला सका में तेरी चाहतें
इश्क़ पे कहाँ बस किसी का चलें
हो भी जाए मेरी साँसे चाहे ख़तम
कम ना होगी कभी ये वफ़ा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
धड़केगा तू मुझमे सदा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
तेरे वास्ते कभी मेरा
ये प्यार ना होगा कम
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
धड़केगा तू मुझमे सदा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैं ज़रूरत हूँ तेरी
तू ज़रूरी है मुझे
मानता हूँ बिन तेरे
है अधूरी महफिलें
कम नही जश्न से ये अकेलापन मेरा
साथ है रात दिन अब दीवानापन तेरा
दो मुझे ना कभी मुड़के आवाज़ तुम
मैं सुनूँगा तुम्हे हर जगह
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
धड़केगा तू मुझमे सदा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
तेरे वास्ते कभी मेरा
ये प्यार ना होगा कम
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
मैने तेरा नाम दिल रख दिया
धड़केगा तू मुझमे सदा
मैने तेरा नाम दिल रख दिया