प्यार किया तो निभाना लिरिक्स – Kehta Hai Pal Pal Lyrics in hindi | Armaan Malik – Shruti Pathak

प्यार किया तो निभाना, हिन्दी गाना है जिसे Armaan Malik और Shruti Pathak ने गाया है। इस गाने को Kumaar ने लिखा है जबकि संगीत Gourov-roshin और Anand raj anand ने दिया है। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है।

Kehta Hai Pal Pal Lyrics in Hindi Image Source :Kehta Hai Pal Pal Song

Kehta Hai Pal Pal Song Details

  • 📌 Song Title Kehta Hai Pal Pal
  • 🎤 Singer Armaan Malik, Shruti Pathak
  • ✍️ Lyrics Kumaar
  • 🎼 Music Gourov-roshin, Anand raj anand
  • 🏷️ Music Label T-Series

Kehta Hai Pal Pal Lyrics in Hindi

कहता है पल पल तुमसे होके दिल ये दीवाना
कहता है पल पल तुमसे होके दिल ये दीवाना

एक पल भी जाने जाना मुझसे दूर नहीं जाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना

आँखों में मेरी तेरा ही चेहरा धड़कता रहे
हाँ तू जो ना मिले सीने में दिल ये तड़पता रहे
ओ.. आँखों में मेरी तेरा ही चेहरा धड़कता रहे
तू जो ना मिले सीने में दिल ये तड़पता रहे
तू मुझे ना सताना मेरा दिल ना दुखाना

प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना

मैं जहाँ रहूँ तेरे ही पास वो जगह है कहीं
मतलब जीने का तेरे ही साँसों में छुपा है कहीं
मैं जहाँ रहूँ तेरे ही पास वो जगह है कहीं
मतलब जीने का तेरे ही साँसों में छुपा है कहीं
मैं तेरे पास आया सारा छोड़ के ज़माना

प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना
प्यार किया तो निभाना प्यार किया तो निभाना