अभी तुम्हे और हमें और प्यार करना है
अभी तुम्हे और हमें बे सुमार करना है
जब तलक जहाँ से बिछड़ना है
अभी तुम्हे और हमें और प्यार करना है
अभी तुम्हे और हमें बे सुमार करना है
अभी हमें मुद्द्तों दिलों की बात करनी है
अभी बहोत सी बारिशें साथ गुजारनी है
हो कभी भी कोई आस्क जो तेरी
आँख भिगाना चाहेगा
तुझसे पहले इन आँखों में आके वो रुक जायेगा
आके वो रुक जायेगा
अभी तुम्हे और हमें और ये इकरार करना है
अभी तुम्हे और हमें और प्यार करना है
कई ख्वाइशो को पूरा करना है
कई धुप छाँव से गुजरना है
खुशग्वार ख्वाबों को इन हंशी पलकों में उतरना है
हम तेरे ही संग चलेंगे हर कदम