Kitni Haseen Hogi Lyrics in Hindi
मुस्कुराहट या नमी होगी
जितने गम जितनी खुशी होगी
बांट लेगे मिलके दोनो, क्या कमी होगी
संग तेरे जिंदगी कितनी हसीन होगी
संग तेरे जिंदगी कितनी हसीन होगी
कितनी हसीन होगी
वो वो.. आ आ..
दिल मे पायी राहतें
कम हुए कुछ गम
जब से मेरी जिंदगी में
आ गए हो तुम
मेरी सूनी रात में
खाली बंजर राख में
ख़्वाब लाए तुम
इन लबो पे फिर हँसी होगी
हो हर तरफ बस रोशनी होगी
आसमां से खूबसूरत ये जमीं होगी
संग तेरे जिंदगी कितनी हसीन होगी
हम्म संग तेरे जिंदगी कितनी हसीन होगी
कितनी हसीन होगी
वो वो..
तुने दी ये चाहतें
ये है तेरा कर्म
यू भी तन्हा रहके
थक चुके है हम
अब नए अहसास है
महके से जज्बात है
मुस्कुराये हम
मुझको ये वादा सनम दोगी
हम्म साथ मेरा हर कदम दोगी
मेरे हर लम्हे हाथ मे हॉ तुम कही होगी
संग तेरे जिंदगी कितनी हसीन होगी
संग तेरे जिंदगी कितनी हसीन होगी
कितनी हसीन होगी
वो.. हम्म..वो..
