Tune Zindagi Mein Lyrics in Hindi
तुमसा कोई दूसरा इस जमीं पे हुआ
तो रब से शिकायत होगी
तुम्हारी तरफ रुख किसी गैर का हुआ
तो कयामत से पहले कयामत होगी
तूने जिन्दगी में आके
तूने जिन्दगी में आके जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तूने जिन्दगी में आके जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
जिन्दगी बदल दी
अब गँवारा नहीं कोई और भी हो
जो मेरी तरह यूँ तुम पे मरे
छूना तो दूर है, अब ना मंजूर है
कोई मेरे सिवा तेरा जिक्र भी करे
तूने फासले मिटा के
तूने फासले मिटा के जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तूने जिन्दगी में आके जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तुमसे सीखे कोई प्यार होता है क्या
रस्में होती है क्या, रिश्ते होते हैं क्या
हमको भी है सनम, है तुम्हारी कसम
चाहे जो हो सज़ा, हम निभाएंगे वफ़ा
एहसास यूँ दिला के
एहसास यूँ दिला के जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तूने जिन्दगी में आके जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तेरी तारीफ अगर आईना भी करे
तोड़ दूँ मैं उसे दिल मेरा कहे
तू है मेरा जूनून, मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हूँ तेरा कोई कुछ भी कहे
ये दीवानगी बढ़ा के
ये दीवानगी बढ़ा के जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
तूने जिन्दगी में आके जिन्दगी हो
जिन्दगी बदल दी
जिन्दगी बदल दी
जिन्दगी बदल दी
जिन्दगी बदल दी