Tum Aaye Ho Toh Lyrics in Hindi
तुम आये हो तो
यूं लगता है
के आई है फिर जिंदगी
यूं शाम से तो
है खामोशी
महफ़िल कैसे यहाँ फिर शुरू हुई
क्यों ये सब बदल गया है
क्या ये तुम्हें कुछ एहसास भी है
तुम आये हो तो
यूं लगता है
सांसें ले आईं फिर जिंदगी
तुम आये हो तो
यूं लगता है
के आई है फिर जिंदगी
यूं शाम से तो
है खामोशी
महफ़िल कैसे यहाँ फिर शुरू हुई
मिलते हो जब तुम
लगती है ये जिंदगी
मंजिल ना हो तो
हो तेरा साथ ही सही
है आसमान से गहरा मेरा यकीन
तुम आये हो तो
यूं लगता है
हर लम्हा है एक जिंदगी
यूं शाम से तो
है खामोशी
महफ़िल कैसे यहाँ फिर शुरू हुई
हम्म्म्म हम्म्म्म हम्म्म..