Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics | Khesari Lal

कल पार्क में जाके चेक किया मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया

Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics Image Source :Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics

कल पार्क में जाके चेक किया
मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया
बाँहों में बांहे डाली थी
अपनी आँखों से देख लिया

कल पार्क में जाके चेक किया
मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया
बाँहों में बांहे डाली थी
अपनी आँखों से देख लिया

दिल में तू है
तू ही दिल में है
दिल में तू तू ही दिल में
तुझे दिल में भरती आह नहीं

हाँ ?
भाड़ में जाए तेरा प्यार
हट

तू कुत्ते से दिल
कुत्ते से ?
ये क्या बोल रहे हो ?

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है ?

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

सारी सारी रात मैं फ़ोन तेरा ट्राई किया
आ रहा था वेटिंग दिल मेरा क्राई किया

वो जो दिल्ली वाली भुआ है ना
उसकी बेटी के बेटे का बेटी थी बेबी

सारी सारी रात मैं फ़ोन तेरा ट्राई किया
आ रहा था वेटिंग दिल मेरा क्राई किया
बताया तो

लागी तुझसे लगन
सुन लो अजय बच्चन
लागी लगन सुनो अजय बच्चन
खेसारी से मुझको चाह नहीं

चल हट झूठी
आज के बाद से अपना शकल मत दिखाना

तू कुत्ते से दिल
अरे कुत्ता भी दिल लगाने की चीज है ?

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
हद है यार

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

तुझे अगर कोई मिल जाएगा तो मैं भी खाली नहीं हूँ

Tu Kutte Se Dil Laga Le Song Details

  • Song Tu Kutte Se Dil Laga Le
  • Singer Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj
  • Lyrics Ajay Bachchan