Tera Ye Ishq Mera Fitoor Lyrics Hindi
तू छाँव है सो जाऊं मैं
तू धुंध है खो जाऊं मैं
खो.. जाऊं मैं
तेरी आवरगी बन जाऊं मैं
तुझे दिल की जुबां समझाऊं मैं
तू छाँव है सो जाऊं मैं
तू धुंध है खो जाऊं मैं
तू वो नशा जो सर चढे
तो आसमानों में उड़ जाऊं मैं
हम्म म्म..
तेरा ये इश्क मेरा फितूर
तू जो भी कहे बन जाऊं मैं
छाया है यूं तेरा सुरूर
जिस रंग कहे रंग जाऊं मैं
तेरे नशे में हूं मैं चूर
जिस जोग कहे रम जाऊं मैं
तेरा ये इश्क मेरा फितूर
तू जो भी कहे बन जाऊं मैं
बन जाऊं मैं
ये इश्क की बारिश हुई
मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज की बेपनाह
मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क की बारिश हुई
मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज की बेपनाह
मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क की बारिश हुई
मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज की बेपनाह
मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
धा किट धा धिन धा
तिन किट ता धिन धा
धाधा धिन धा ता ति
धा गिन तीर किट धा ति
ता धिन धा गिन ना ना तिन
धा धा ति धा
धा धा ति धा
धा धा ति धा
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू सुन लो मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूं बीत जाए
फिर चली जाऊं तो ना मेरा कुसूर
तू रुक जरा फरमाउं मैं
ठहर तो जा दोहराऊं मैं
मेरा वजूद है तू ही
तुझही में खुद को ढूंढ़ लाऊं मैं
हम्म म्म..
तेरा ये इश्क मेरा फितूर
तू जो भी कहे बन जाऊ मैं
छाया है यूं तेरा सुरूर
जिस रंग कहे रंग जाऊं मैं
तेरे नशे में हूं मैं चूर
जिस जोग कहे रम जाऊं मैं
तेरा ये इश्क मेरा फितूर
तू जो भी कहे बन जाऊं मैं
बन जाऊं मैं
ये इश्क की बारिश हुई
मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज की बेपनाह
मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क की बारिश हुई
मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज की बेपनाह
मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
धा सा रे नी सा
सा रे गा रे सा रे गा मा
रे नि सा रे सा
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…