शिरडी वाले साईं बाबा | Shirdi Wale Sai Baba Lyrics – Mohammed Rafi

शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली,

Shirdi Wale Sai Baba Lyrics in Hindi Image Source :Shirdi Wale Sai Baba Lyrics in Hindi

Shirdi Wale Sai Baba Song Details

  • 📌 Song Title Shirdi Wale Sai Baba
  • 🎞️ Album Sai Baba Bhajan
  • 🎤 Singer Mohammed Rafi
  • ✍️ Lyrics Anand Bakshi

Shirdi Wale Sai Baba Lyrics in Hindi

शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब के दुआएँ आँखों में आँसू,

दिल में उम्मींदें पर झोली खाली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,

ओ मेरे साईँ देवा, तेरे सब नाम लेवा,
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे,
सूने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी,
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा,
अमीरों का सहारा, ग़रीबों का गुज़ारा,

तेरी रहमत का क़िस्सा, बयाँ अकबर करे क्या,
दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन,
सब फूल बाँटे, तू सबका माली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,

चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत है थोड़े,
ये हर राही की मंज़िल, ये हर कश्ती का साहिल,
जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला,
जिसे सबने निकाला उसे तूने संभाला,

तू बिछड़ों को मिला दे बुझे दीपक जला दे,
ये ग़म की रातें, रातें ये काली,
इनको बना दे ईद और दीवाली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,

लब के दुआएँ, आँखों में आँसू,
दिल में उम्मींदें, पर झोली खाली,
शिरडी वाले साईं बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली ||