Sawariya Sarkar Hai Sabka Palanhara Lyrics in Hindi
तर्ज- जनम-जनम का साथ ह हमारा…
सांवरिया सरकार है, सबका पालन हारा, है सबका पालन हारा,
भक्तो के दिल में बाबा, है विश्वास तुम्हारा….
खाटूवाले सांवरे, अरजी सुनो हमारी,
भगतों के विश्वास को, लगे न ठेस बिहारी,
महक उठे बगिया भगतों की, होगा नाम तुम्हारा,
सांवरिया…
अच्छाई का देवता, सहम सहम कर जागे,
सच्चाई को लीलने, झूठ की बदरी भागे,
सच्चाई बदनाम हुई तो, क्या साम्राज्य तुम्हारा,
सांवरिया…
ऐसी अगर तेरी दुनिया तो, कैसे काम चलेगा,
धर्म कर्म के रास्ते, बोलो कौन बढ़ेगा,
विकट समस्या बढ़ती जावे, जल्द करो निस्तारा,
सांवरिया…
धर्म कर्म की रक्षा, करोगे, वचन दिया है,
मदद करो सन्तों की, तुमको याद किया है,
“नन्दू” समय आ रहा भगवान, फिर से ले अवतारा,
सांवरिया….