साँसों की जरुरत है जैसे लिरिक्स – Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Lyrics in hindi

साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस गाने को Sameer ने लिखा है जबकि संगीत Nadeem–Shravan ने दिया है। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है।

Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Lyrics Image Source :Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Song

Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Song Details

  • 📌 Song Title Saanson Ki Jarurat Hai Jaise
  • 🎞️ Album Aashiqui (1990)
  • 🎤 Singer Kumar Sanu
  • ✍️ Lyrics Sameer
  • 🎼 Music Nadeem–Shravan
  • 🏷️ Music Label T-Series

Saanson Ki Jarurat Hai Jaise Lyrics in Hindi

हो हो हो..
साँसों की ज़रूरत है जैसे
साँसों की ज़रूरत है जैसे
ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए..
आशिक़ी के लिए

जाम की ज़रूरत है जैसे
जाम की ज़रूरत है जैसे बेखुदी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिकी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

वक़्त के हाथों में सबकी तकदीरें हैं
वक़्त के हाथों में सबकी तकदीरें हैं

आइना झूठा है सच्ची तस्वीरें हैं
जहाँ दर्द है वही गीत है
जहाँ प्यास है वहीँ मीत है
कोई ना जाने मगर
जीने की यही रीत है
साज़ की जरुरत है जैसे
साज़ की जरुरत है जैसे मोसिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
हाँ एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए

हो हो हो..
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दुरी है
मंजिलें हासिल हैं फिर भी एक दुरी है
बिना हमराही के ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रहगुजर
तन्हा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ
ढून्ढूँ मैं ऐसी नज़र
चाँद की जरुरत है जैसे

चाँद की जरुरत है जैसे चांदनी के लिए
बस एक सनम चाहिए आशिक़ी के लिए
साँसों की ज़रूरत है जैसे
साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िन्दगी के लिए
बस एक सनम चाहिए.. आशिक़ी के लिए
बस एक सनम चाहिए.. आशिक़ी के लिए
आशिक़ी के लिए.. आशिक़ी के लिए..
आशिक़ी के लिए