पहली बार मिले है | Pehli Baar Mile Hain Lyrics – S P Balasubramaniam

पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया.

Pehli Baar Mile Hain Lyrics in Hindi Image Source :Pehli Baar Mile Hain Lyrics in Hindi

Pehli Baar Mile Hain Song Details

  • 📌 Song Title Pehli Baar Mile Hain
  • 🎞️ Album Saajan (1991)
  • 🎤 Singer S P Balasubramaniam
  • ✍️ Lyrics Sameer

Pehli Baar Mile Hain Lyrics in Hindi

पहली बार मिले हैं
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया

कल तक जिसके सपने देखे
आज वो मेरे साथ है
मुझको अब ये होश नहीं है
ये दिन है की रात है
आशिक तेरा दिल है मेरा
करता है ये आशिकी

तू है चंचल शोख हसीना
तू है मेरी जिंदगी
तेरे प्यार में जानम
मेरा हर दिन हर पल गुलजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

छोडो साड़ी शर्म हया तुम
प्यार से भी कुछ काम लो
ऐसा मौका जाने मत दो
मेरी बाहें थाम लो

हर सीने की धड़कन मैं हूँ
हर दिल मुझपे है फिदा
लेकिन मेरे दिल को भाये
जालिम तेरी ही अदा

दिल पे आज हमारे अब तोह
सनम तेरा इख़्तियार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे
मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

दिलकश आँखें निखरा चेहरा
शीशे जैसा यह बदन
ऐसे चमके रूप तुम्हारा
जैसे पानी में किरण
शहरों की इन गलियों में हैं
चर्चे तेरे नाम के

इतने सारे हुस्न के जलवे
प्यार बिना किस काम के
मुझको गले से लगा लो
जान-इ-जाना मेरा दिल बेजार हो गया
तुमने प्यार से देखा

जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया