ऊँची ऊँची दीवारों को | Oonchi Oonchi Deewarein Lyrics – Arijit Singh | Yaariyan 2

ऊँची ऊँची दीवारों को लांघ के आना पड़ेगा

Oonchi Oonchi Deewarein Lyrics in Hindi Image Source :Oonchi Oonchi Deewarein Lyrics in Hindi

Oonchi Oonchi Deewarein Song Details

  • 📌 Song Title Oonchi Oonchi Deewarein
  • 🎞️ Album Yaariyan 2
  • 🎤 Singer Arijit Singh
  • ✍️ Lyrics Manan Bhardwaj

Oonchi Oonchi Deewarein Lyrics in Hindi

इश्क़ इश्क़ है
इश्क़ इश्क़ है
इश्क़ इश्क़ है
इश्क़ इश्क़
इश्क़ इश्क़ है
इश्क़ इश्क़ है

हाँ तेरा रंग जैसे
इश्क़ वर्गा
ह्म्म
इश्क़ का रंग तो है
रब वर्गा
रब का रंग तो है
पानी सा सा
पानी का रंग तो है
तेरी रूह वर्गा

ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा
ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा
सारी खुशियाँ साथ समेटे
बढ़ के आना पड़ेगा

हो साथ कंगन लेके आना
थोड़े बंधन लेके आना
आ निभाएँगे हम मिलके

हाँ थोड़ी बातें लेके आना
सारी रातें लेके आना
गुज़रेंगे हम मिलके

ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा

सदा इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा
सदा इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा
सदा इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा

हो कहते हैं उस ख़ुदा से
जो मांगो वो मिलता है
तेरी भी सुनेगा वो ख़ुदा
इसका ये रिश्ता है जो
तेरे और मेरे दिल का
दिखता इस रिश्ते में ख़ुदा

ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा