Leke Prabhu Ka Naam Lyrics in Hindi
उड़ता फिरता दिल तो परिंदा है
उड़ता फिरता
कतरा कतरा तपरी पे जिंदा है
कतरा कतरा
हां सर पे धुन सी स्वर है
हंगामा बरकरार है
फुर्सत से आज तो हमें
फरमाना प्यार व्यार है
बैठे बैठे क्या करें
अब करना है कुछ काम
अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भई लेके लेके
लेके प्रभु का नाम
अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भई लेके लेके
लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम
लेके प्रभु का नाम
आँखों में तेवर है
फिर भी दिलों में है जान सारी
दिल की ही करते हैं कोई नहीं है जवाब दारी
अपने लिए यूँ तो पढ़ जाए कायनात सारी
दिल में जगह हो तो देदो हमें मर्जी तुम्हारी
ओह मैं केहा इश्क दी फीलिंग चंगी ऐ
सब तों रंग बेरंगी ऐ
इक वर्ड ही पीएचडी है
ना कॉमा ना फुल स्टॉप
खुद पे यह ऐतबार है मौके का इंतजार है
हमको दुनिया में इश्क का फैलाना कारोबार है
बैठे बैठे क्या करें
अब करना है कुछ काम
म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भाई लेके लेके
लेके प्रभु का नाम
अरे म्यूजिक व्यूजिक स्टार्ट करो
भाई लेके लेके
लेके प्रभु का नाम
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…