Koi Jaye Jo Vrindavan Lyrics
कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन पैगाम ले जाना
मैं खुद तो आ नहीं सकता, मेरा प्रणाम ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन मेरा पैगाम ले जाना
+++ म्यूजिक +++
ये कहना मुरली वाले से
ये कहना मुरली वाले से मुझे तुम कब बुलाओगे
पड़े जो जाल माया के उन्हे तुम कब हटाओगे
मेरा जो हाल पूछें तो
मेरा जो हाल पूछें तो मेरे आंसू बता देना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
+++ म्यूजिक +++
जब उनके सामने जाओ
जब उनके सामने जाओ तो उनको देखते रहना
मेरा गर हाल पूछें तो ज़ुबाँ से कुछ नहीं कहना
बहा देना कुछ एक आँसू
बहा देना कुछ एक आँसू मेरी पहचान ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
+++ म्यूजिक +++
जो रातें जाग कर देखें
जो रातें जाग कर देखें, मेरे सब ख्वाब ले जाना
मेरे आँसू, तड़प मेरी, मेरे सब भाव ले जाना
ना ले जाओ अगर मुझको
ना ले जाओ अगर मुझको, मेरा सामान ले जाना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
+++ म्यूजिक +++
मैं भटकूँ दर बदर मोहन
मैं भटकूँ दर बदर मोहन मेरे मन की भी सुन लेना
लूँ अंतिम स्वास वृन्दावन मेरी अर्जी लगा देना
खता अगर हो गयी मुझसे
खता अगर हो गयी मुझसे, समझ चाकर भुला देना
कोई जाये जो वृन्दावन, मेरा पैगाम ले जाना
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…