तेरे ब्यूटीफुल फेस का
मैं फैन हो गया
तुझे देखने का आदी
मेरा नैन हो गया
तेरे ब्यूटीफुल फेस का
मैं फैन हो गया
तुझे देखने का आदी
मेरा नैन हो गया
है तुझसे ये रीक्वेस्ट
अब करा ना बेबी वेट
मैं तुझपे फिसला जैसे
है तू कोई बर्फ का गोला
कमरिया कोका कोका कोका
कमरिया कोका कोका कोका कोकाकोला
कमरिया कोका कोला कोला कोकाकोला
कमरिया कोका कोका कोका कोकाकोला
कमरिया कोका कोका कोका कोकाकोला
कहीं से ना कोई कमी है तुझमें
तू एक दम परफेक्ट बेबी
रब तुझे बनाया लगा के
स्पेशल इफ़ेक्ट बेबी
एक नज़र जो देख ले तुझे
कुछ और नज़र ना आएगा
तू चीज़ ही कमाल है बेबी
तेरा एक्स बनना कौन चाहेगा
मेरे लिए लड़की तुम एक दम सही हो
लगता मोहल्ले में आई तुम नयी हो
लुक तुम्हारा बेबी है परफेक्ट जी
हर तरह से तुम हो परफेक्ट जी
कर लो एक्सेप्ट
चलो करने चले डेट
पहली बार किसी पे है
ईमान मेरा डोला
कमरिया कोका कोका कोका
कमरिया कोका कोका कोका कोकाकोला
कमरिया कोका कोला कोला कोकाकोला
कमरिया कोका कोका कोका कोकाकोला
कमरिया कोका कोका कोका कोकाकोला