Kala Suit Pe Kala Chashma Bhojpuri lyrics | Arvind Akela Kallu

Image Source :Kala Suit Pe Kala Chashma Bhojpuri lyrics | Arvind Akela Kallu
  • Song : Kala Suit Pe Kala Chashma
  • Singer : Arvind Akela Kallu
  • Lyrics : Ajay Bachchan

तुझे पहले नज़र में देख दिल एक्सेप्ट किया रे,
तेरे बाद बाकी सबको रिजेक्ट किया रे….
तुझे पहले नज़र में देख दिल एक्सेप्ट किया रे,
तेरे बाद बाकी सबको रिजेक्ट किया रे….

मुखड़ा सोडा चमके जैसे चमके है सोने का गहना
काला सूट पे कला चश्मा तेरा क्या कहना ,
काला सूट पे कला चश्मा तेरा क्या कहना ..

ब्राउन ब्राउन केश तेरा ,
वाइट वाइट फेस तेरा ,
मुझ पे अटैक हुआ रे ……
अँखियो का वार तेरा ,
चैन लुटा यार मेरा ,
दिल मेरा हैक हुआ रे ….

तेरी पतली कमर , मेरा घायल है जिगर ,
मैंने देखा न जहा में ,
ऐसा दूसरा फिगर ….
तेरे संग में यारा मेरा दिल ये तो चाहे अब रहना
काला सूट पे कला चश्मा तेरा क्या कहना ,
काला सूट पे कला चश्मा तेरा क्या कहना ..

परी है की नूर है तू ,
हीरा कोहिनूर है तू
देखा तुझे देख तेरा हां …..
साँसों में बना लू तुझे ,
अपना बना लू तुझे ,
मेरे दिल ने ये कहा …

कल्लू अजय बच्चन ,
का तू पागल कर दी मन
दिल से दिल नाता जोड़ ले तू सारा जीवन ….
तुझसे एक पल दुरी अब तो दिल न ये चाहे सहना
काला सूट पे कला चश्मा तेरा क्या कहना ,
काला सूट पे कला चश्मा तेरा क्या कहना ..