जुदाई तेरी जान ले गई | Judai Teri Jaan Le Gayi Lyrics – Neelkamal Singh

जुदाई तेरी जान ले गई जब देखता हूँ साथ किसी और के

Judai Teri Jaan Le Gayi Lyrics in Hindi Image Source :Judai Teri Jaan Le Gayi Lyrics in Hindi

Judai Teri Jaan Le Gayi Song Details

  • 📌 Song Title Judai Teri Jaan Le Gayi
  • 🎤 Singer Neelkamal Singh
  • ✍️ Lyrics Ashutosh Tiwari

Judaai Lyrics in Hindi

तूने पाया क्या हमारा दिल तोड़ के
चले आते थे बुलाने पे ही दौड़ के
तूने पाया क्या हमारा दिल तोड़ के
चले आते थे बुलाने पे ही दौड़ के
चले आते थे बुलाने पे ही दौड़ के
फिर गए मुँह हमसे क्यों मोड़ के
गए मुँह हमसे क्यों मोड़ के
गए आखिरी निशानी जो तू छोड़ के
अब सोता हूँ दुपट्टा तेरा ओढ़ के

जुदाई तेरी जान ले गई
जुदाई तेरी जान ले गई

तुझे देखता हूँ साथ किसी और के
देखता हूँ साथ किसी और के
यादें आती है पुराने उस दौर के
अब सोता हूँ दुपट्टा तेरा ओढ़ के
जुदाई तेरी जान ले गई
जुदाई तेरी जान ले गई
जब देखता हूँ साथ किसी और के

तेरी मेरी पहली वो मुलाकात थी
उस दिन से ही तू मेरे साथ थी
तेरी मेरी पहली वो मुलाकात थी
उस दिन से ही तू मेरे साथ थी
उस दिन से ही तू मेरे साथ थी
फिर तोड़ दी कसम सारी प्यार की
तोड़ दी कसम सारी प्यार की
तुझे हुई ना फिकर तेरे यार की
अब हद हो गई है इन्तजार की

जुदाई तेरी जान ले गई
जुदाई तेरी जान ले गई

गए आखिरी निशानी जो तू छोड़ के
आखिरी निशानी जो तू छोड़ के
फिर गए क्यों हमसे मुँह मोड़ के
अब सोता हूँ दुपट्टा वही ओढ़ के
जुदाई तेरी जान ले गई
जुदाई तेरी जान ले गई
जब देखता हूँ साथ किसी और के

तुम्हारे बारे में अब कोई बात नहीं करते
तुम्हारे बारे में अब कोई बात नहीं करते
तुम्हे सोच कर अपना वक्त बर्बाद नहीं करते
पर जरा सा भी भूला नहीं हूँ तुम्हे
पर जरा सा भी भूला नहीं हूँ तुम्हे
वो अलग बात है की तुम हमें याद नहीं करते

कैसे भूले वो बिताये साथ लम्हे
मुझे छोड़ने का तुझको ना गम है
हो कैसे भूले वो बिताये साथ लम्हे
मुझे छोड़ने का तुझको ना गम है
मुझे छोड़ने का तुझको ना गम है
दिया दिल को जो तुमने जख्म है
दिल को जो तुमने जख्म है
नीलकमल का टूटा भरम है
हाय रब्बा ये कैसा सितम है
आशु की मुस्कान ले गई
जुदाई तेरी जान ले गई

गए आखिरी निशानी जो तू छोड़ के
आखिरी निशानी जो तू छोड़ के
अब सोता हूँ दुपट्टा वही ओढ़ के
चले गए नाता गैरो से जोड़ के
जुदाई तेरी जान ले गई
जुदाई तेरी जान ले गई
जब देखता हूँ साथ किसी और के