Haathon Ki Lakeeron Mein Lyrics in Hindi
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
तूने जो देखा पलकें झुका के
होने लगा मैं बेक़रार
तूने जो देखा पलकें झुका के
होने लगा मैं बेक़रार
दीवाने दिल को अब तो हमेशा
रहता है तेरा इंतज़ार
चाहे दिन हो चाहे रात रहे
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
मेरी नज़र में चेहरा है तेरा
साँसों में तेरी मैं बसी
सारे जहां से मैं बेखबर हूँ
ऐसी है तेरी आशिक़ी
इन हाथों में तेरा हाथ रहे
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
तुमसे मिला तो मैंने ये जाना
कितना हसीं ये प्यार है
बाहों में आके मैंने भी समझा
कितना दीवाना यार है
यूँ ही अपनी मुलाकात रहे
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे