चल वे वतना लिरिक्स – Chal Ve Watna Lyrics | Dunki – Javed Ali

चल वे वतना नया वायरल हिन्दी गाना है जिसे Javed Ali ने गाया है। इस गाने को Varun Grover ने लिखा है जबकि संगीत Pritam ने दिया है। इसे T-Series यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है।

Chal Ve Watna Lyrics Image Source :Chal Ve Watna Song

Chal Ve Watna Song Details

  • 📌 Song Title Chal Ve Watna
  • 🎞️ Album Dunki (2023)
  • 🎤 Singer Javed Ali
  • ✍️ Lyrics Varun Grover
  • 🎼 Music Pritam
  • 🏷️ Music Label T-Series

Chal Ve Watna Lyrics in Hindi

मिट्टी कहती
रुक जा ना जा दीवाने
किस्मत लेकिन कब सुनती है बहाने

चल वे वतना, फेर मिलांगे
बैठके लम्बी बात करांगे
चल वे वतना, फेर मिलांगे
बैठके लम्बी बात करांगे

तेरी सौंधियों सी मिट्टियों को
मैं साथ लेके चला
तेरी कही छोटी बड़ी
हर बात लेके चला

तेरे बादलों को काटके
है रुमाल सिर पे रखा
तेरी याद की नर्मी से यारा
है रूह को भी ढक

सुन वे वतना, दिल ये गिरवी
कोल तेरे छोड़ चलांगे
चल वे वतना, फेर मिलांगे
बैठके लम्बी बात करांगे

पंछी मुड़के ना देखे
घर वो पुराने
आँख भर आए तो
पंख फिर उड़ना ना जाने
बस्ते में तेरी यादें, मिट्टी सिरहाने
इतनी ही दौलत लेके निकले दीवाने

जब आएंगे हम लौटकर
अपने मोहल्ले यहाँ
हर मोड़ पे, हर गली भी पूछेगी
तुम थे अब तक कहाँ

सब खोल दे हम झोलियां
बरसो से जोड़ी हुई
खोजेंगे जो चिट्ठी तेरी
रखी थी मोड़ी हुई

अपने उधड़े दिल को उस दिन
तेरे धागे नाल सिलांगे
चल वे वतना, फेर मिलांगे
बैठके लम्बी बात करांगे…