Baarish To Ek Bahana Hai Lyrics in Hindi
जोरो से बरस रहा है मिलने को तरस रहा है
अपना दर्द ये किसे बताये इश्क में गरज रहा है
जोरो से बरस रहा है मिलने को तरस रहा है
अपना दर्द ये किसे बताये इश्क में गरज रहा है
हर गमों को बादलों में समाना है
हर गमों को बादलों में समाना है
ये आसमां रो रहा है जमीं के लिए
बारिश तो एक बहाना है
ये आसमां रो रहा है जमीं के लिए
बारिश तो एक बहाना है
साँसों की प्यास भी क्या है
जीने की आस भी क्या
जो तू ना मिला
जो तू ना मिला
रब से फरियाद भी क्या है
अब तेरे बाद भी क्या
जो तू ना मिला
जो तू ना मिला
ये मौसम की साजिश है रोज हमको रुलाती है
ये बारिश की बुँदे है मिल ने को आती है
थोड़ी अधूरी है ये दिल की कहानी
धरती को चूमे ये अम्बर का पानी
है कितनी मोहब्बत मिलके बताना है
ये आसमां रो रहा है जमीं के लिए
बारिश तो एक बहाना है
ये आसमां रो रहा है जमीं के लिए
बारिश तो एक बहाना है
मिन्नतें इतनी है अदब से
मांगू कुछ और ना रब से
पा लूँ तुझे जो पा लूँ तुझे
तुझसे मिलना है जरूरी
हर ख्वाहिश गैर जरुरी
पा लूँ तुझे
जो पा लूँ तुझे