Baarish Ban Jaana ( Bhojpuri ) – Pawan Singh, Payal Dev | Bhojpuri song

Baarish Ban Jaana (Bhojpuri) Image Source :
  • Song : Baarish Ban Jaana (Bhojpuri)
  • Singer : Pawan Singh & Payal Dev
  • Lyrics : Kunaal Vermaa

मेरी किस्मतो को, मिले हाथ तेरे, फिर से लकीरें, दिखने लागी

देखी ले जब जब, तुहार चेहरा, लागेला भागिया, फिर से जगी

रहूं उम्र भार, मैं तेरी तू मेरा

जब हम बादल बन जाइब, तू बारिश बनके आईहा
जब सांस भी कम पड़ जाइ, तू हमरा दिल में समिहा

रिमझिम सावन की बूंदे, तू हर मौसम बरईहा
जब सांस भी कम पड़ जाइ, तू हमरा दिल में समिहा

मेरे लैबो से , आए कभी भी, हो नाम पहला तेरा, मेरी ज़बान पे

अखिया के काजल, पागल करेला, जानू हो मरजाइला, ऐही अदा पे

बना लुंगी मैं अब तुझे ही खुदा

जब हम बादल बन जाइब, तू बारिश बनके आईहा
जब सांस भी कम पड़ जाइ, तू हमरा दिल में समिहा
रिमझिम सावन की बूंदे, तू हर मौसम बरईहा
जब सांस भी कम पड़ जाइ, तू हमरा दिल में समिहा

तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है