Apna Bana Le Lyrics in Hindi
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
किया रे जो भी तूने कैसा किया रे
जिया को मेरे बंधन ऐसे लिया रे
समज के भी न समझ मैं सकूँ
सवेरों का मेरे तू सूरज लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले मुझे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
दिल के नगर में
शहर तू बसा ले पिया
छूने से तेरे हाँ तेरे हां तेरे
फीकी रातों को रंग लगे
छूने से तेरे हाँ तेरे हां तेरे
फीकी रातों को रंग लगे
तेरी दिशा में क्यों चलने से मेरे
जोड़ी को पंख लगे
रहा न मेरे काम का जग सारा
हां बस तेरे नाम से ही गुजारा
उलझ के यूं न सुलझ मैं सकूँ
जुबानिया तेरी झूठी भी सच लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले मुझे
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
अपना बना ले पिया
दिल के नगर में
शहर तू बसा ले पिया
हो सब कुछ मेरा चाहे
नाम अपने लिखा ले
बदले में इतनी तो
यारी निभा ले
जग की हिरासत से
मुझे छुडा ले
अपना बना ले बस
अपना बना ले
अपना बना ले
अपना बना ले
जहरिया लागेलु लागेलु नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Arvind Akela Kallu और Shilpi Raj…
नारायण मिल जाएगा, नया वायरल भक्ति गाना है जिसे Jubin Nautiyal ने गाया है। इस…
तूने जिंदगी में आके जिंदगी बदल दी, हिन्दी गाना है जिसे Udit Narayan और Alka…
साँसों की जरुरत है जैसे, हिन्दी गाना है जिसे Kumar Sanu ने गाया है। इस…
मुँह झौसी, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shivani Singh ने गाया है। इस गाने…
भले बलम मोर करिये बाड़े, नया वायरल भोजपुरी गाना है जिसे Shilpi Raj ने गाया…